June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Glocal University और I I T मुंबई द्वारा संयुक्त ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन…

ग्लोकल यूनिवर्सिटी ने कुलपति प्रो. (डॉ.) पी. के. भारती के मार्गदर्शन में एवं IIT मुंबई के स्पोकन ट्यूटोरियल के सहयोग से कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए संयुक्त रूप से एक तकनीकी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया ।
इस कार्यक्रम में C, C++, Java, PHP और MySQL जैसी कई प्रोग्रामिंग भाषाओं को शामिल किया गया था। 15 मार्च से चलने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और सक्रिय भाग भी लिया। प्रतिभागियों ने 15 मई 2023 को अपना प्रशिक्षण प्रोग्राम पूरा करने के बाद IIT मुंबई स्पोकन ट्यूटोरियल के टीम के द्वारा ली गई ऑनलाइन परीक्षा को भी पास किया। परिणाम आने के पश्चात सफल छात्रों को IIT के द्वारा उसी दिन प्रमाणपत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीन एकेडमिक प्रोफ़ेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार ने कहा की इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में उद्योग-संबंधित ज्ञान और विशेषज्ञता का संचार किया गया है जो उन्हें उनके व्यवहारिक जीवन में भी उपयोगी साबित होगा।

इस कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया एवं आयोजन समिति के सदस्यों में सी० एस० डिपार्टमेंट की शिक्षकगण मोहित कुमार शर्मा, अवनीश कुमार, मोहम्मद नावेद-उल-हक, मोहम्मद हैदर गौरी, शीबा और नफीस ने इस कार्यक्रम के अयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share
Now