होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा पौधा रोपण अभियान की शुरुआत एफएम जंगल राज के साथ मिलकर की गई. इस अभियान को प्रारंभ करते हुए आज 500 पौधे होटल रामबाग प्लेस में लगाए गए. पौधारोपण अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान एक पौधा मां के नाम से प्रेरणा लेकर की गई.
इस अभियान में होटल रामबाग प्लेस द्वारा स्थान उपलब्ध करवाने एवं अपने सहयोग के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान ने रामबाग का आभार व्यक्त किया. आगामी दिनों में इस अभियान को लगातार गति देते हुए 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
लक्ष्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इस अभियान के अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा पौधे हमारे जीवन का अभिनं अंग है बिना पौधों के भविष्य में आने वाली जनरेशन को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हमें इस अभियान को गति देते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का प्रयास करना चाहिए.
इस अवसर पर फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रणविजय सिंह ने कहा की फेडरेशन के सदस्यों ने इस अभियान को गति देने के लिए लगातार मन बना लिया है. आगामी दिनों में फेडरेशन के सदस्य राजस्थान के सभी क्षेत्र में संभाग वाइज प्लान बनाकर पौधारोपण अभियान को गति देंगे .
रामबाग प्लेस होटल के gm श्री अशोक राठौर जी ने कहा की हम आभारी हैं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के जिन्होंने रामबाग में इस अभियान की शुरुआत की है. रामबाग होटल भी आगामी दिनों में पौधारोपण के लिए सतत अभियान चलाकर पौधारोपण अभियान चलाएगा.
शहर के मध्य होटल होने के कारण इसका फायदा शहर के सभी लोगों को मिलेगा. एफएम जंगल राज से श्री अंकित जी ने कहा की फेडरेशन एवं एफएम लगातार इस अभियान को आगामी दिनों में गति देगा. हम हमारे लक्ष्य को जल्द पूरा करें ऐसे हमारे प्रयास रहेंगे.
इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह शाहपुरा जी, सचिव श्री शैलेश प्रधान, कोषाध्यक्ष श्री संदीप गोगिया, कार्यकारी सदस्य सीताराम जी के अलावा अनेक सदस्यों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया !