अकलेरा नगर पालिका पूर्व चेयरमैन बालकिशन बादल ने दी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता..

  • अकलेरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन बालकिशन बादल ने दी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता
  • बंटी यादव व राजू यादव की सड़क दुर्घटना से हो गई थी मृत्यु
  • अकलेरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रामकिशन बादल ने बंटी यादव और राजू यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी 10हजार की राशि

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

कुछ दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में रूपारेल क्षेत्र के ग्राम तीनधार में बंटी यादव व राजू यादव की सड़क दुर्घटना होने से मृत्यु हो गई थी मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया एवं आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए आज अकलेरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रामकिशन बादल ने बंटी यादव और राजू यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में10हजार की राशि प्रदान हो गई
(अकलेरा नगर पालिका)के पूर्व चेयरमैन बालकिशन यादव बादल के साथ ,
,तिलकराज यादव
,चंद्रशेखर यादव
,चाँद यादव
,रोहित यादव , यादव समाज युवा जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने,शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की एवं दु:ख की कठिन घड़ी में परिजनों को ढाढस बंधाया और मृतक राजू यादव की बच्चियों को 10हजार की आर्थिक मदद की… जिसको लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है परिवार और क्षेत्र वासियों ने दी गई राशि को लेकर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन का धन्यवाद किया है.. नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि वह हर समाज के सभी लोगों के साथ हर दुख दर्द में हमेशा खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे और अपने कर्तव्य को इसी तरीके से निभाते रहेंगे!!

Share
Now