जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर पर गिरी गाज हुई निलंबित-नसरीन बानो हो सकते हैं कार्यवाही महापौर…

जयपुर: जयपुर नगर निगम हेरिटेज कांग्रेस मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी (ACB) द्वारा रिश्वत कांड में ट्रैप के बाद महापौर को निलंबित कर दिया गया है. स्वायत्त शासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

नसरीन बानो हो सकती है कार्यवाही मेयर

ऐसे में अब नसरीम बानो कार्यवाहक मेयर हो सकती हैं ! उनके नाम को लेकर काफी चर्चा है,कार्यवाहक मेयर की घोषणा आज ही होने की संभावना जताई जा रही है.

वहीं इस पूरे प्रकरण पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेयर को लोगों का भला करने के लिए बनाया था, चोरी करने के लिए नहीं. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थी.

Share
Now