हैदराबाद: आंध्रप्रदेश में 72 वर्षीयं कोरोना संक्रमित शव को शमशान जेसीबी से पहुंचा गया. घटना सामने के बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि नगर निगम का पूर्व कर्मचारी डोर-टू-डोर सर्वे हेल्थ सर्वे के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गया था.
जिसकी मौत श्रीकुलुम जिले के पसाला गांव में हो गई थी. जिसका एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में कर्मचारी PPE किट पर नजर आ रहे हैं जबकि जेसीबी के आगे वाले हिस्से पर शव को रखा गया है. बुजुर्ग की मौत के बाद पड़ोसियों ने चिंता जाहिर की थी कि शव की वजह से आस-पास के इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि निगम कर्मचारी पीपीई किट पहनकर जेसीबी मशीन में शव को रखकर श्मशान घाट ले जा रहे हैं। शव को जेसीबी मशीन के आगे वाले हिस्से में रखा गया था। कोरोना से घर में मृत्यु होने के बाद पड़ोसियों ने चिंता जताई, तो उनकी पोती और एक सरकारी स्वयंसेवी संस्था ने नगरपालिका के अधिकारियों को बुलाया था ताकि अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट पहुंचाया जा सके। जब इन घटनाओं के वीडियो वायरल हुए और प्रशासन की आलोचना शुरू हुई तब अधिकारियों की नींद खुली। इसके बाद आनन-फानन में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया।