यूपी: सिस्टम ने तोड़ा विश्वास तो ठेले पर ले जानी पड़ी महिला की लाश।

यूपी के संभल जिले में हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना। सरकारी सिस्टम की लापरवाही से जिला अस्पताल से एक बुजुर्ग महिला की लाश को परिवार वालों को ठेले पर रखकर घर ले जाना पड़ा। ऐसा भी नहीं था कि अस्पताल के कर्ता-धर्ताओं को इसका पता न हो। कोरोना की आशंका से  बुजुर्ग महिला को ‘ब्राट डेड? बताने वाले अस्पताल में उसका परीक्षण भी कराया गया। 

इन सब के बाद भी महिला के शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल की तरफ़ से कोइ भी वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। वही ठेले पर शव लेकर जाता देखकर कुछ लोगों ने इसकी वीडियो भी बना ली। इसकी वीडियो इंटरनेट पर बहुत जल्द वायरल हो गई। 
मजबूरन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। साथ ही कोरोना आशंकित मानते हुए ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच कराई गई। 
रिपोर्ट निगेटिव आने पर शव सुपुर्द कर दिया। मजबूर परिजन ठेले पर ही शव ढोते हुए घर ले गए। इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बना ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। 

Share
Now