मेवात हिंसा खुल रही है परतें! VHP नेता कर रहे थे लीड! हरियाणा के आप नेता पर 302 में मुकदमा दर्ज! फिर करेंगे ब्रजमंडल यात्रा बोले….. - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

मेवात हिंसा खुल रही है परतें! VHP नेता कर रहे थे लीड! हरियाणा के आप नेता पर 302 में मुकदमा दर्ज! फिर करेंगे ब्रजमंडल यात्रा बोले…..

हरियाणा के नूंह-मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. यह विवाद दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गया था, सैकड़ों कारों में आग लगा दी गई थी. इसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी. अब सामने आ रहा है कि इसी महीने एक बार फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी. इस बात का ऐलान विहिप के संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने किया. उन्होंने कहा कि ये इंटेलीजेंस का पूरी तरह से फेलियर है, जिसके कारण 31 जुलाई को हिंसा हुई. जैन ने कहा कि इस मामले में अब जो बुलडोजर एक्शन हो रहा है, वो सही है. लेकिन इसमें तेजी लानी चाहिए.

डॉ. सुरेंद्र जैन ही 31 जुलाई के दिन यात्रा को लीड कर रहे थे. जैन ने कहा कि हरियाणा के नूंह में एक बार फिर यह धार्मिक यात्रा निकाली जाएगी. क्योंकि ये यात्रा अभी अधूरी है, इसे पूरा किया जाएगा. जो कि इसी महीने निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि उस दिन चारों तरफ से गोलियां चलाई जा रही थीं. हिंदुओं की जान पर आ गई थी. यही वजह है कि आत्मरक्षा के लिए हिंदू रक्षकों को गोली चलानी पड़ी, नहीं तो आज हम और यात्रा में फंसे लोग सामने नहीं आ पाते.

AAP नेता जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

उधर, नूंह हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश संयोजक जावेद अहमद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. उन पर सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या का आरोप है. प्रदीप के साथी बजरंग दल के कार्यकर्ता पवन कुमार ने FIR दर्ज कराई है.

FIR में इन बातों का जिक्र

नूंह के नलहड मंदिर से रेस्क्यू कराने के बाद नूंह की पुलिस लाइन लाया गया था. वहां से रात 10:30 बजे वो अपनी तीन गाड़ियों में घर के लिए निकले, उन्हें एक पुलिस वैन एस्कॉर्ट कर रही थी. सोहना के पास पुलिस वैन के पुलिसकर्मी ये कहते हुए चले गए कि आगे रूट क्लीयर है. इसके बाद एक स्कॉर्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. केएमपी पर उनकी गाड़ी को कार ने ओवरटेक करके रुकवा लिया. पवन के मुताबिक भीड़ में मौजूद जावेद अहमद ने कहा कि इन्हें मार दो, बाकी मैं देख लूंगा. इसके बाद भीड़ ने दोनों को कार से निकाल लिया और बुरी तरह पीटा. पवन के मुताबिक उसे पुलिस वहां से निकाल ले गई, लेकिन प्रदीप नहीं निकल सका. क्योंकि उसके सिर पर लोगों ने रॉड मार दी थी. बाद में प्रदीप की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. पवन ने एफआईआर में लिखाया है कि वह जावेद अहमद को अच्छी तरह पहचानता है. सोहना चौक पर 200 लोगों की भीड़ मिली थी, जिसे जावेद अहमद लीड कर रहा था. इस मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया है.

नूंह में बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले ओवैसी?

नूंह और मेवात पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर असदुद्दीन औवेसी ने सवाल पूछा कि क्या सिर्फ मुसलमानों के घर तोड़ोगे? क्या आप उन लोगों के घर तोड़ देंगे, जिन्होंने मस्जिद के इमाम को मार डाला, मस्जिद जला दी?

Share
Now