इश्कबाज सिपाही बोला मैं मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूं दो-दो पिस्टल रखता हूं हत्या करने से नहीं डरता! महिला को धमकी भरा ऑडियो वायरल……

मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले एंटी रोमियो स्क्वॉड के सिपाही का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सिपाही जिस युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था। उसकी मां को धमकाता सुना जा रहा है। जिसमें बोल रहा है मैं मुजफ्फरनगर का रहने वाला हूं, वहां रोज हत्याएं होती हैं। यहां भी मैं दो पिस्टल रखता हूं। एक सरकारी और एक प्राइवेट। मैं हत्या करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

नागफनी क्षेत्र निवासी महिला और उसका पति सिविल लाइंस क्षेत्र में खाने का ठेला लगाता है। महिला ने दो दिन पहले एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद निवासी एक सिपाही मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉड में तैनात है। वह नागफनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। ड्यूटी के दौरान सिपाही अक्सर खाना खाने के लिए ठेले पर आता था। इसी दौरान महिला की बेटी से बातचीत करने लगा।

आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटी का माता-पिता से विवाद हो गया था। इसके बाद वह बुआ के घर चली गई थी। उसी घर में सिपाही भी किराये पर कमरा लेकर रहता था। देर रात तक जब बेटी घर वापस नहीं आई तो उसका 13 वर्षीय भाई उसे खोजते हुए बुआ के घर पहुंच गया। इसके बाद उसने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से सिपाही और बेटी मौजूद थी। सिपाही ने पिस्टल बच्चे के सिर मार दी थी। जिससे वह घायल हो गया था।
इसकी जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे तो सिपाही ने उनके साथ भी मारपीट की थी। परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही उन्हें थाने से लौटा दिया था। इसके बाद महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। महिला ने आरोप लगाया कि सिपाही को इस मामले की जानकारी हो गई थी। इसके बाद से वह लगातार महिला और उसके परिवार के लोगों को धमका रहा है। सिपाही ने महिला को कॉल की थी और उसे धमकाया था।

सिपाही की बातचीत ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें सिपाही महिला को धमका रहा है कि योगी और मोदी भी उसका कुछ नहीं कर पाएंगे। जहां चाहो वहां मेरी शिकायत कर लो। सिपाही ने कहा कि वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वहां रोज हत्याएं होती हैं। मैं यहां भी दो पिस्टल रखता हूं। एक सरकारी और दूसरी प्राइवेट। मुझे हत्या करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जब चाहो देख लेना। सीओ कोतवाली देश दीप सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है

Share
Now