
रिपोर्ट : चंद्रकीशोर पासवान
बेगुसराय नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावकोठी पंचायत के हाई स्कूल मैदान, वैष्णवी दुर्गा स्थान चांदनी चौक बाजार व पुरानी दुर्गा स्थान का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और मुखिया संघ के महासचिव,प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।इस अवसर पर मां दुर्गा की आरती और पूजा करते हुए विकास वैभव ने जिले वासियों,बिहार और देश वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने अंग वस्त्र और बुके से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव का स्वागत किया।वही चांदनी चौक नावकोठी बाजार में संध्या महा आरती के दौरान मेला समिति के अध्यक्ष संतोष जायसवाल के द्वारा अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पर्व आपसी भाईचारा का संदेश देती है।उन्होंने कहा कि नावकोठी की धरती पर आकर अभीभूत हूं।उन्होंने युवाओं से बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निष्ठा का होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ कोई भी काम करने से ही सफलता मिलती है।हर ग्राम से हो सकारात्मकता का विस्तार,आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार।इस दौरान प्रोफेसर हरेराम सिंह,कुमोद कुमार सिंह, पंकज कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन गुप्ता,अमरजीत गुप्ता, जदयू जिला महासचिव हरिनंदन कुमार,तरुण कुमार,रजनीश कुमार, डॉक्टर कुंदन कुमार,बृजेश कुमार,मनोज पाठक, दीपक कुमार ने सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।