June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

यूपी / 8वीं के छात्र का आवेदन- मेरा देहांत हो गया है, आधे दिन की छुट्‌टी चाहिए; प्रिंसिपल ने दे भी दी?

  • कानपुर के स्कूल का मामला, प्रिंसिपल ने आवेदन पर लिखा- ग्रांटेड,
  • प्रार्थना पत्र जब शिक्षकों के बीच पहुंचा तो सामने आ आया मामला,

कानपुर.उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठवीं कक्षा के छात्र ने अपनी ही मौत का हवाला देकर प्रिंसिपल से छुट्टी मांग ली। प्रिंसिपल ने लापरवाही का नमूना पेश करते हुए आवेदन पर ग्रांटेड लिखकर छुट्‌टी दे भी दी। दरअसल, जीडी रोड स्थित रोड स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को छुट्‌टी चाहिए थी। इसलिए उसने प्रिंसिपल को छुट्‌टी का आवेदन भेजा।

छात्र ने लिखा- “सविनय निवेदन है कि प्रार्थी विजय (बदला नाम) का 20 अगस्त को 10 बजे देहांत हो गया है। महोदय से अनुरोध है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, महान दया होगा।”इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने लाल पेन से ग्रांटेड लिखकर अपने हस्ताक्षर भी कर दिए।

छात्र को छुट्टी मिल गई और वह स्कूल से चला गया। वह अपना आवेदन कुछ दिन तक छिपाए रहा। आपस में दोस्तों से चर्चा के बाद यह प्रार्थना पत्र जब शिक्षकों के बीच पहुंचा तो चर्चा का विषय बन गया। इसकी शिकायत प्रबंधन और विभाग में भी की गई है।

Share
Now