चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न धार्मिक नारों में बदला हंगामा हिंसा आगजनी मस्जिद के पास भीड़ …..

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद सभी लोग ख़ुशी से झुम उड़े आतिशबाजी करते हुए सभी ने अपनी खुशी जाहिर की , रविवार रात मध्यप्रदेश के महू से हैरान करने वाला मामला सामने आया जहाँ एक तरफ लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के महू में सैकड़ों लोगों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। कई जगह पेट्रोल बम भी फेके गए है, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आँसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। इसके बाद भी हालत बेकाबू होता देख , सेना के जवानो ने मोर्चा संभाला। करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हालत काबू में आ पाए , आज सुबह मुख्य बाजारों को खोला गया , लेकिन जहाँ घर दुकान जलाई गई है वो सभी बंद की गई है। लोग अब भी घरो में डर के मारे दुबके हुए है,महू में में चप्पे चप्पे पर आर्मी की मूवमेंट राखी गई है , इस पूरी हिंसा में पाँच लोगो के घायल होने की भी सुचना सामने आ रही है, कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक हालात काबू में हैं, आरोपियों की पहचान की जा रही है।

नारे लगाने पर भड़की हिंसा
बताया जा रहा है नारे लगाने की वजह से हिंसा ने उग्र रूप ले लिया और जैसे ही इस हिंसा की खबर आगे लोगो को लगी उन्होंने पत्थर फेकना शुरू कर दिया जिससे हालत बेकाबू होते गए और भीड़ हिंसा में बदल गई।

Share
Now