Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

वनडे विश्व कप में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से भारत का मुकाबला आज…..

विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के जरिये जहां बांग्लादेश की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। आपको बता दें दोनों टीमें वनडे विश्व कप में चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।

दोनों टीमें विश्व कप में सबसे पहली बार 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने आई थी।जंहा बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप स्टेज में राहुल द्रविड़ की भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया था।

इसके बाद टीम इंडिया विश्व कप से ही बाहर हो गई थी। वही 2011 विश्व कप में मीरपुर में दोनों ग्रुप स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने आए। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 87 रन से शिकस्त दी।

भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच यह सिर्फ चौथा वनडे मुकाबला होगा। दोनों टीमें भारत में वनडे में सिर्फ तीन बार भिड़ी हैं।

पिछली बार दोनों का भारतीय सरजमीं पर 25 साल पहले यानी 1998 में मुकाबला हुआ था। भारत ने अपने घर में बांग्लादेश को तीनों वनडे में शिकस्त दी है।

जानकारी के लिए बता दे टीमों के बीच ओवरऑल 40 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 31 और बांग्लादेश ने आठ वनडे जीते हैं।

1 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों के बीच पिछला मुकाबला कोलंबो में एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने छह रन से जीता था।

Share
Now