चीन और पाकिस्तान के सीमा पर बढ़ते कदम,सीमा पर सड़कों का 60% निर्माण,अब क्या करेगी मोदी सरकार... - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

चीन और पाकिस्तान के सीमा पर बढ़ते कदम,सीमा पर सड़कों का 60% निर्माण,अब क्या करेगी मोदी सरकार…

भारत- चीन सीमा पर चीन बढ़ते आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत भी तैयारियों में जुट गय़ा है। पडोसी मुल्क चीन सीमा पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि सैनिकों की सीमा पर आवाजाही आसान और सुरक्षित हो सके।

देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संसद में दिए एक लिखित जवाब में बताया कि अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 507.14 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके बाद लद्दाख में 453.59 किलोमीटर, उत्तराखंड में 343.56 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है।
और सिक्किम में 164.95 किलोमीटर और हिमाचल प्रदेश में 40.23 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण बीआरओ द्वारा किया गया है।

वही भारत- पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी बीते 3 सालों में सड़क निर्माण में खासी तेजी आई है। जम्मू कश्मीर में 443.94 किलोमीटर और राजस्थान में 311.14 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है।

मिले आंकड़ों के अनुसार, बीआरओ को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 923 करोड़ रुपए का आवंटन सड़कों की देखरेख के लिए किया गया था। इसमें से बीआरओ 846.46 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में खर्च किए गए 744.52 करोड़ से ज्यादा है। साथ ही सरकार ने बीआरओ के लिए आधुनिक उपकरण और औजारों की खरीद की गई है।

Share
Now