June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

नोएडा में पुलिस सब इंस्पेक्टर की सड़क पर सरेआम पिटाई वर्दी भी फाड़ी! वीडियो देखें….

नोएडा में एक सब-इंस्पेक्टर की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दबंग उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटते दिख रहे हैं। उन्होंने सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी और उनकी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। पुलिसकर्मी ने जब शोर मचाया, तो पब्लिक इकट्ठा हो गई। लोगों ने दबंगों से बड़ी मुश्किल से दरोगा को बचाया। सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। DCP हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अब पढ़िए घटना के बारे में SI ने क्या कहा
”मैंने गाड़ी हटाने का इशारा किया, तो लड़के मुझसे भिड़ गए”
सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार थाना सेक्टर-39 में तैनात हैं। उन्होंने बताया, ”गुमशुदगी के एक केस के सिलसिले में मुझे उत्तराखंड जाना था। रविवार रात मैं मोरना डिपो से बस पकड़ने के लिए घर से अपनी गाड़ी से निकला। जब मैं सेक्टर 49 के चौराहे पर पहुंचा, तो वहां रास्ता ब्लॉक था। एक पिकअप ने रास्ते को ब्लॉक कर रखा था। मैंने उसे गाड़ी हटाने का इशारा किया। इतने में पिकअप सवार लड़के मारपीट पर उतारू हो गए।

पिस्टल छीनने की भी कोशिश की
पिकअप सवार तीन लड़के गाड़ी से बाहर आकर SI से बदतमीजी करने लगे। उनको पीटना शुरू कर दिए। इस दौरान SI चिल्लाते रहे कि वह पुलिसकर्मी हैं और सरकारी काम से बाहर जा रहे हैं। इसके बावजूद लड़के नहीं माने। उन लड़कों ने उन्हें जमकर पीटा। वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया।

लड़कों ने अपने कुछ और दोस्तों को भी बुला लिया था। SI प्रदीप कुमार ने थाना सेक्टर-39 में लिखित शिकायत दी। इस पर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए चार लोगों को नामजद और 8 से 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Share
Now