
बलिया के बैरिया थाना इलाके के देवकीछपरा निवासी मंगल वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र रोशन वर्मा ने सोमवार की देर रात कमरे में पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर बैरिया पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
देवकी छपरा निवासी रोशन वर्मा (19) पुत्र मंगल वर्मा (सोनी) ने सैनिक स्कूल से 12वीं की शिक्षा ग्रहण की। फिलहाल वह कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले उसके सिर में तेज दर्द होने के बाद परिजन इलाज के लिए बीएचयू ले गए थे।चिकित्सकों ने किसी नस के दबने की सम्भावना जताते हुए एमआईआर कराने की सलाह दी। एमआईआर की रिपोर्ट अभी आने ही वाली है। सोमवार को रोशन घर के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोया था।अचानक रात को किसी समय वह रूम में चला गया। रूम का दरवाजा बन्द करके पंखे पर गमछे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह में जब परिजनों की नींद खुली तो ये नजारा देखकर घर में कोहराम मच गया।
आसपास के लोगों का कहना है कि रोशन तीन भाइयों में बीच का था और होनहार बच्चा था। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।