रिपोर्ट हमज़ा राव
हरिद्वार:-कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने सड़क का किया निरीक्षण, कहा कुम्भ मेले से पहले सही होगा हिल बाईपास…
आज मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभमेला 2021 में उपयोग में लाने के लिये हरिद्वार हिल बाई का निरीक्षण किया। इसके लिए पी डब्लू डी विभाग ने 34 करोड़ के कार्य को प्रस्तावित किया है।
मुख्य रूप से कुम्भ के दौरान निर्वाध यातायात बनाये रखने के लिये और भूस्खलन कार्य मे मदद के लिये यह कार्य किया जायेगा। कुंभ की दृष्टि से अभी तक यह मार्ग बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा हिल बाईपास की कुंभ मेले में बहुत ज्यादा जरूरत है। ऐसे कई दिन आते हैं जब हमारा सिटी एरिया कई बार जाम की वजह से पैक हो जाता है।
और कहीं से भी बाहर निकलने में कोई गुंजाइश नहीं रहती हैं। इसीलिए 1950 में यह हिल बाईपास बनाया गया था। उसके बाद यह हिल बाईपास कई बार कुंभ मेले में यूज हुआ है। इसको यूज करने परमिशन भी हैं। लेकिन आप जानते हैं। इतने सारे स्लाइड जॉन मैं लगभग यह हिल बाईपास टूट फुट जाता है। ओर जब इसे खोला जाता है। तो बहुत ही काम चलाऊ स्तर पर खोल दिया जाता है।
लेकिन बहुत स्टेबल वो नहीं रहा है। इस बार इसकी बहुत अच्छी स्टडी कराई गई थी ।आईआईटी रुड़की से और निकंटलटेशन से भी जिसमें काफी जगह से प्रोटक्शन वर्क प्रपोज किये गए हैं। जो की ऊपर से ही हिल को ट्रीट करके काम करेंगे। ताकि हिल से जो गिर रहा है। उसको रोका जा सके। और नीचे जो हमारी जमीन बैठ रही है। उसको भी ट्रीट कर सके ।पीडब्ल्यूडी ने 34 करोड़ का यह प्रोजेक्ट बनाया है ।जिसमें कुछ आपत्तियां वाइल्ड लाइफ बोर्ड की तरफ से आ रही है। उसको भी हम जल्द दूर कराएंगे ।
इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह , क्षेत्राधिकारी पी सी देवली ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपक कुमार, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती,सहायक अभियंता अनन्त सैनी, तहसीलदार मंजीत सिंह गिल , ओ एस डी मेला महेश शर्मा ,आदि शामिल रहे।।