दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए जारी किया नया ट्विटर हैंडल, जानिए कैसे करेगा लोगो की मदत

दिल्ली सरकार ने लोगों की कोरोना से जुड़ी समस्याओं, सवालों और शिकायतों को जानने के लिए एक नया ट्विटर हैंडल लॉन्च किया है। @DelhiVsCorona नाम के इस ट्विटर हैंडल पर लोगों को कोरोना से जुड़ी सही जानकारी मिल सकेगी और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टीम का गठन किया है जो इस ट्विटर हैंडल पर नजर रखेगा। यह टीम दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के लाइव स्टेटस पर नजर रखेंगे और पुख्ता जानकारी प्रदान करेंगे।

यह टीम इस ट्विटर हैंडल से मरीजों और डॉक्टरों की समस्याओं का भी समाधान करेगी। ट्विटर यूजर @DelhiVsCorona को टैग कर ट्वीट के जरिए राशन, चेकअप, अस्पताल से जुड़े प्रश्न भी पूछ सकते हैं। यह टीम लोगों को जल्द से जल्द सही उत्तर देने उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेगी।

Share
Now