June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Haridwar:प्रशासन की अनदेखी से हर साल गरीबों को उठाना पड़ता है नुकसान!

हरिद्वार से हमजा राव की रिपोर्ट:-

हरिद्वार घाड़ क्षेत्र मैं आए दिन फसलों में आग लगने का मामला सामने आता रहता है वहीं एक और मामला बुग्गावाला लालवाला मजबता गांव के समीप एक खेत में अनाज की फसल को मशीन से काटते हुए अचानक आग लग गई है। जिससे 12 बीघे गेंहू और दो छप्पर जलकर राख हो गए। घाड़ क्षेत्र में आग लगने की समस्या 1 वर्ष से यूवा कांग्रेस नेता शारीक अली अधिकारियों को लगातार अवगत करा रहे है

मगर कोई भी समाधान नही हुआ प्रशासन की लापरवाही की वजह से गरीब लोगो को अच्छा खासा नुकसान भुगतना पड़ रहा है।

घाड़ क्षेत्र में गर्मी के दिनों में आग लगने की सम्भावना बढ़ जाती है। किसी भी कारण से आग लगने से अनाज की सेकड़ो बीघा फसल जलकर राख हो जाती है। पिछड़ा हुआ और गरीब इलाका होने की वजह से आज भी बहुत से गांव में छप्पर के कच्चे घर बने हुए है जिनमे आग लगने से जान और माल दोनों का नुकसान होता है.

इस समस्या को देखते हुए । 1-5-2019 को उपजिलाधिकारी जी को अवगत कराकर घाड़ क्षेत्र में अग्नि समन की मांग की गई थी ।
1 वर्ष पूरे होने को हे आज तक घाड क्षेत्र में एक फायर बिर्गेड की सुविधा नही करा पाया प्रशासन,

आज दिनांक 17 अप्रेल को घाड़ क्षेत्र लालवाला मजबता में एक अनाज की 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई अगर आज घाड़ क्षेत्र के बुग्गावाला थाना में फायर बिर्गेड होती तो सायद किसानो को फसल को बचाया जा सकता था लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से ऐसा ना हुआ ।।

Share
Now