May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

सरकार द्वारा पूरे देश में रेड जॉन की घोषणा- जाने कौन कौन से क्षेत्र हैं रेड जोन की चपेट में..

सरकार द्वारा कई बड़े जिले रेड जोन में रखे गए है। जिनमे कोरोना महामारी तेजी से फैलता जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहर शामिल है ,जैसे मुंबई ,कोलकाता ,बेंगलुरु ,हैदराबाद ,चेन्नई,जयपुर और आगरा। इन सभी शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आए है, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1640 पहुंच गई है। महाराष्ट्र में भी शुक्रवार को 288 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और सात लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्‍या 3,204 तक पहुंच चुकी है और 194 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार द्वारा देश में 170 जिले कोरोना हॉटस्पॉट किये गए है। हॉटस्पॉट उन जिलों को किया गया है जहा से 80 फीसदी कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। इसमें राजधानी दिल्ली के सभी 9 जिले शामिल है।

बता दे की भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 13387 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है। अभ तक 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है वही दूसरी और 437 लोगों की मौत हो चुकी है। आज महाराष्ट्र में 288, गुजरात में 92, राजस्थान में 38, कर्नाटक में 38 और आंध्र प्रदेश में 38 नए मामले सामने आए हैं।

Share
Now