देहरादून – मनीष शर्मा
कोरोना वोयरस का कहर पुरी दुनिया में बढता ही जा रहा है वही भारत कोरोना वायरस से डट कर मुकाबला कर रहा है जहा पिछले कुछ दिनों में हर 12 घंटो लगभग एक हज़ार मामले सामनें आ रहें थे वही आज देखा जाये तो पिछले 12 घंटो की रिपोर्ट देखे तो सिर्फ 628 नये मामले सामने आये हैं और 17 लोगो की मौत हुई है आपको बता दे कि भारत में कोरोना वायरस से सांक्रमित लोगो की रफतार कम होती जा रही हैं देखा जाये तो भारतवासीयों के लिये एक बडी राहत की ख़बर है पिछले 12 घंटो में सिर्फ 628 मामले आये और 17 लोगों की मौत हुई हैं गुरुवार के आंकडो की सख्या देखी जाये 22 लोगो की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई थी इसी तरह शुक्रवार का आकंडा कोरोना वायरस के मरीज़ो मे गिरावट की और संकेत कर रहे है यह देशवासीयों के लिये बडी रहत की ख़बर है पूरे देश में कोरोना के मरीज़ो की सख्या 13387 और कोरोना से मरने वालो की सख्या 437 हो चुकी है स्वास्थ्य मंञालय दारा ताजा आंकडो के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल 13387 मामलो में से 11201 एक़्टिव केस है इसके अलावा 1749 लोगो को पुरी तरह से ठीक करके अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।