June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

गरीब ड्राइवर का उत्पीड़न पड़ा महंगा। विदिशा कलेक्टर ने फ़ोन पर ही पुलिस अधिकारी को किया निलंबित…. आप भी सुनिए वायरल ऑडियो

विदिशा (MP) की सीमा में लोडिंग वाहन रोकने पर हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड…

मध्य प्रदेश कलेक्टर विदिशा श्री पंकज जैन को एक पीड़ित चालक का फोन जाता है मामला जिले के चेक पोस्ट में सब्जी के ट्रक को प्रधान आरक्षक द्वारा अनावश्यक रोकने और उसे नाहक परेसान करने किया जा रहा है

इस कृत पर पुलिस कप्तान विदिशा श्री विनायक वर्मा ने फोन पर ही किया सस्पेंड…

विदिशा की सीमा में लोडिंग वाहन रोकने पर हेड काॅन्स्टेबल सस्पेंड; एसपी ने कहा- नियमों की जानकारी न होना शर्मनाक, जाओ थाने में वर्दी टांग दो…

वाहन चालक ने कलेक्टर से की थी फोन पर शिकायत, एसपी को जानकारी मिलने पर हुई कार्रवाई
विदिशा में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके, 456 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं…

विदिशा में एक हेड कॉन्स्टेबलको अति आवश्यक सेवाओं में लगे लोडिंग वाहन को जिले की सीमा से बाहर जाने से रोकने पर सस्पेंड कर दिया गया है। आरक्षक की शिकायत कलेक्टर पंकज जैन से की गई थी। इसके बाद एसपी विनायक वर्मा ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। विदिशा जिले के चेक पोस्ट पर हेड कॉन्स्टेबल द्वारा तरबूज भरने के लिए जा रहे लोडिंगवाहन को सीमा पर रोक दिया गया था और उसे लौटने को कहा था। वाहन चालक ने मौके से कलेक्टर को फोन करके इसकी शिकायत की।

कलेक्टर जैन ने खुद हेड कॉन्स्टेबल से बात की और उससे गाड़ी रोकने के आदेश की जानकारी मांगी तो हेड कॉन्स्टेबल ने कहा- उन्हें नियम तो नहीं पता। इस पर कलेक्टर ने उन्हें समझाया कि फिर क्यों गाड़ी रोक रहे हैं। कलेक्टर ने हेड कॉन्स्टेबलसे कहा कि लोडिंग वाहनों को नहीं रोकने के आदेश दिए गए हैं। मालवाहक वाहनों के आने-जाने से नहीं रोका जाएगा। कलेक्टर ने इसकी जानकारी एसपी को दी। इसके बाद एसपी ने हेड कॉन्स्टेबलको सस्पेंड कर दिया। बाद में हेड कॉन्स्टेबल ने गलती स्वीकारी, लेकिन एसपी वर्मा ने फटकारा और कहा-“नियमों की जानकारी न होना शर्मनाक है,आपको सस्पेंड किया जाता है। जाओ अपनी वर्दी थाने में टांग दो।।

Share
Now