haridwar: घाड़ क्षेत्र के बुग्गावाला में फायर बिग्रेड लगाने की मांग?

रिपोर्ट हमज़ा राव…
हरिद्वार। पिछले दिनों लालवाला मजबता गांव के समीप खेत में लगी आग को लेकर शारिक अली (युवा कांग्रेस नेता) ने मुख्य अग्निशमन अध्किारी हरिद्वार को पत्र लिखकर घाड़ क्षेत्र के बुग्गावाला में फायर बिग्रेड की स्थापना करने की मांग की है जिससे इस क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष आग लगने से गरीब किसानों की फसलों को बचाया जा सके। उन्होंने अवगत कराया कि ब्लाॅक भगवानपुर के अंतर्गत घाड़ क्षेत्र आता है।
पहले भी प्रशासन से कई बार की जा चुकी है मांग,यह खबर भी पढ़ें
Haridwar:प्रशासन की अनदेखी से हर साल गरीबों को उठाना पड़ता है नुकसान!
- Express News Live http://www.bharatpravakta.com/haridwar-every-year-the-poor-have-to-bear-the-loss-of-administration/
जिसका ज्यादातर हिस्सा बुग्गावाला थाना में आता है यह क्षेत्र ज्यादातर वन आरक्षित क्षेत्र है। जिसमे गर्मी में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है किसी भी कारण वश प्राकृतिक आपदा आग द्वारा जो कि मानव को मकान और फसलों को जान माल का नुकसान पहुंचा रही है। घाड़ क्षेत्रा में अग्निशमन केन्द्र नही है। घाड़ क्षेत्रा में लगभग 40 से अध्कि गांव आते है वर्षों से घाड़ क्षेत्रा में अग्निशमन केन्द्र नही है जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभी कुछ दिन पहले बुग्गावाला थाने से लगभग 4 किमी की दूरी पर एक 12 बीघा गेंहू के खेत तथा कुछ छप्पर मे आग लगने से सारी फसल जलकर राख हो गई। अगर बुग्गावाला थाने में फायर बिग्रेड होती तो किसान की कुछ फसल बच सकती थी। शारिक अली (युवा कांग्रेस नेता) बुग्गावाला थाने में एक फायर बिर्गेड की मांग की है कि इस क्षेत्र में फायर बिग्रेड की स्थापना होने से गर्मी के दिनों में आग लगने से किसानों की हजारा बीघा फसल जलकर नष्ट होने पर अंकुश लग सकता है। जिसके लिए इस क्षेत्र में फायर बिग्रेड की स्थापना निश्चिंत आवश्यक है।।