June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Covid19- के चलते T20 क्रिकेट विश्वकप पर खतरे के बादल-तारीखों में बदलाव के संकेत!

दुनिया भर में कोरोना महामारी के चलते जहां तमाम खेल प्रभावित हुए हैं वहीं 2020 T20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है ..ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने गुरूवार को टी-20 विश्व कप के लिए तारीखों में बदलाव की संभावना का संकेत दिया।

उन्होंने साथ ही अक्तूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में कहा, ‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी अन्य विकल्पों पर गौर कर रहे हैं।’ आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है और आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का भविष्य भी अनिश्चित लग रहा है।

रोबर्ट्स ने कहा, ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), स्थानीय आयोजन समिति और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है इसलिए हमें व्यापक समझ है कि योजना के अनुसार आस्ट्रेलिया में अक्टूबर में आईसीसी पुरूष टी-20 विश्व कप 2020 खेलने के लिए क्या करना होगा

उन्होंने कांफ्रेंस कॉल के जरिये शीर्ष संस्था के साथ मुख्य कार्यकारियों की समिति की बैठक में शिरकत की। रोबर्ट्स ने आईसीसी बयान में कहा, ‘हम इस टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में अन्य सभी विकल्पों पर भी संयुक्त रूप से मिलकर बात कर रहे हैं। हम सही समय पर सही फैसला करेंगे ताकि हम इसकी मेजबानी अच्छी तरह कर सकें और सभी को सुरक्षित भी रखें।’

Share
Now