नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,684 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई और इस दौरान इस संक्रमण के कारण 37 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 718 हो गया है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 23077 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 491 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4749 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 778 की वृद्धि दर्ज की गई और कुल आंकड़े 6430 पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 14 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। राज्य में 840 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
Coronavirus Updates
- गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 217 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में सूची में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 2,624 हो गई है तथा नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 112 पर पहुंच गई है।
- दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 128 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 2,376 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या दो बढ़कर 50 हो गई है। राजधानी में कुल 808 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 1,964 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 27 पर बनी रही।
- तमिलनाडु में 54 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,683 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो बढ़कर 20 हो गई।
- मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 1,699 हो गई तथा मरने वालों की संख्या तीन बढ़कर 80 हो गई।
- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1510 हो गई है तथा इस दौरान तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24 हो गई है और अभी तक 206 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
- तेलंगाना में इस दौरान 15 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 960 हो गई। राज्य में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या में 24 हो गई है।
- केरल में 447 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।
- दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 895 और कर्नाटक में 445 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 27 और 17 लोगों की मौत हुई है।
- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 427 है और पांच लोगों की मौत हुुई है।
- इसके अलावा पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, हरियाणा, केरल और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।