June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Haridwar:कांग्रेस मेयर और कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन कर हौसला बढ़ाया!

हरिद्वार से हमजा राव की रिपोर्ट

मेयर और युवा कांग्रेस ने निगम के सफाईकर्मियों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में भी निगम के समस्त सफाईकर्मी दिन रात पूरी मेहनत के साथ अपना कार्य कर रहे हैं।

रोजाना क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन बहुत कम है फिर भी अपने घर को छोड़कर लोगों की सेवा में लगे हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि इस प्रकार से अभिनन्दन करने से कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है। सम्मानित होने वालों में सुनील राजोर, संगीता, शकुंतला,

आकाश, अशोक, सुरेंद्र, पप्पू, सतपाल, धीरज, प्रदीप, राजेश, विनोद, राजू, त्रिलोक चंद, मिन्दर, जयप्रकाश, अमित, नरेंद्र, गौतम, विपिन, रामनाथ, कर्मवीर, रामकटोरी, उमेश, आनन्द, सुनीता, दुर्गेश, रवि आदि शामिल थे। इस अवसर पर पार्षद अनुज सिंह, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।।

Share
Now