बी-कॉम की छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप….

इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला फिर से सामने आया है। खटीमा मे एक युवक ने साथ में पढ़ने वाली बीकॉम की छात्रा को पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया। बेहोश होने के बाद अपने तीन दोस्तों के साथ लड़की को किसी गांव में ले गया और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हालाकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दे खटीमा की रहने वाली 17 साल की लड़की ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें में बताया कि क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। 10 जुलाई की सुबह वह एक किताब वापस करने कॉलेज गई थी। वापस आते वक्त पहचान का एक युवक अपने अज्ञात साथी के साथ मिला। वह उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया। नशा चढ़ने पर न्यूरिया के टांडा विजेंसी गांव ले गए, जहां दो अन्य युवक पहले से मौजूद थे।

आरोप है कि चारो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और सड़क पर छोड़कर भाग गए। इसी बीच गांव के पहचान का युवक मिला। उसने पहले थाने जाने की राय दी और फिर गांव छोड़ने के बहाने बरेली के रॉयल फॉर्म ले गया। उसके भट्ठे पर लाकर रखा, जहां उसने भी छेड़छाड़ की। शनिवार सुबह पहचान के युवक के घर के पास छोड़ गए। इस बीच उसे तलाशते हुए परिजन भी वहां पहुंच गए और उसे घर ले गए। किशोरी ने नामजद तहरीर देकर खटीमा पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

Share
Now