रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/ बेगूसराय/ संवाददाता
बखरी प्रखंड के बागवन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में मनरेगा के तहत सतत जीवीकोपार्जन योजना से कलादेवी पति प्यार सदा की निजी जमीन पर बकरी सेड का शिलान्यास किया गया।मुखिया योगेंद्र राय ने कहा कि केंद्र सरकार की मनरेगा योजना से बकरी शेड पशु शेड मछली पालन मुर्गी पालन सहित कई योजनाओं को पंचायत में चलाया जाना है जिसमें मुख्य रूप से जीविका दीदी का महत्वपूर्ण सहयोग चाहिए। मौके पर वार्ड सदस्य गीता देवी, जीविका से सीसी पंकज कुमार,सीएम रंजू देवी, सीईपी राजकुमार, एमआरपी से कुंदन कुमार, आत्मा के पूर्व अध्यक्ष आत्मा महेंद्र वर्मा, रोजगार सेवक कॄष्ण कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामचरण महतो, सीताराम सदा मनोज सदा सहित कई लोग उपस्थित थे
बकरी शेड का शिलान्यास
