रिपोर्ट हमजा राव
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस नेता उदय सिंह पुंडीर ने साथियों की मदद से 50 से अधिक परिवारों को राशन किट बांटी।
रुड़की के ढंढेरा स्थित अशोक नगर में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमन्द 50 से अधिक परिवारों को राशन की किट बांटी गई। इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में इस प्रकार के परिवारों की मदद करना हमारा फर्ज बनता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ अपने जन्मदिन को इस प्रकार के परिवारों की मदद करके मनाया है। उन्होंने कहा कि साथियों की मदद से राशन वितरण किया गया है और अभी और भी लोगों को राशन की किट दी जाएगी। इस अवसर पर राकेश भट्ट, शिव चरण, विजय सिंह पंवार, गौर सिंह भंडारी, नलीन उपाध्याय, राजेंद्र सिंह कनियाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रेम सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।।