- अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood ) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
- वह लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
- कोरोना संकट में देशभर में लॉकडाउन की वजह से लाखों प्रवासी मजदूर और गरीब अपने घर जाने को बेताब हैं.
- ऐसे बेबस लोगों के लिए सोनू सूद वरदान साबित हो रहे है.
- सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए लोग उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं
- और सोनू सूद उन्हें कतई निराश नहीं कर रहे हैं.
- वह लगातार इन लोगों के संपर्क में बने हुए हैं.
- अब उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है.
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के बीच लगातार प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद कर रहे हैं। सोनू कई बसों का इंतजाम कर लोगों को उनके घऱ तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
लोग भी ट्विटर के जरिए सोनू से मदद मांग रहे हैं। सोनू भी हर उस शख्स की मदद करने की पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मदद कर चुके हैं। अब उन्होंने इसे और भी सुविधाजनक बनाते हुए एक टोल फ्री नंबर शुरू कर दिया है।
इस टोल फ्री नंबर का मुख्य काम ये है कि जो भी लोग सोनू से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं वो उनसे आसानी से संपर्क कर सकें। एक न्यूज एजंसी से बात करते हुए सोनू ने बताया- ‘मुझे रोजाना काफी फोन आ रहे थे… रोज हजारों कॉल आ रहे थे। मेरा परिवार और मित्र लोगों की सूचनाएं एकत्र करने में जुटे हुए थे, तभी हमें एहसास हुआ कि हमसे तमाम ऐसे लोग छूट जाएंगे जो हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने यह कॉल सेंटर बनाने का फैसला लिया, यह टोल फ्री नंबर है।’
वहीं लोगों को इस बात की जानकारी सोनू ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-‘मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों।
अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं आप कितने लोग हैं, कहां हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।’
बता दें सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्हें कभी भी कोई मैसेज करता है या ट्वीट करता है तो वो आधी रात को भी उसका जवाब दे रहे हैं।
हालांकि इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके साथ मस्ती मजाक भी कर रहे हैं और सोनू उनको भी शानदार जवाब दे रहे हैं। सोनू के इस काम की आम से लेकर स्टार्स तक तारीफ कर रहा है। कोई सोशल मीडिया पर सोनू को महाराष्ट्र का अगला सीएम बनाने के लिए कह रहा है तो कोई बिहार में एक्टर की मूर्ति बनाने की बात कर रहा है।