अयोध्या के परमहंस आचार्य ने सोमवार को राजधानी में बड़ा विवादित बयान दिया। परमहंस ने सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को मारने वाले को 25 करोड़ का इनाम देने की घोषणा को दोहराया। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सनातन विरोधी हैं, वह जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में समझाएंगे। कहा कि, अबकी बार पानी नाक के ऊपर से बहा तो उनका काम तमाम हो जाएगा।
लखनऊ में एक न्यूज चैनल से बातचीत में परमहंस आचार्य ने स्वामी प्रसाद हारा हुआ और बौखलाया हुआ बताते हुए कहा कि वह जहां भी गए हैं गद्दारी की है। वह जनता को लड़ाने के लिए षडयंत्र कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद पर 25 करोड़ का इनाम रखा है, जो भी उसे मार देगा वह उसे 25 करोड़ रुपये इनाम देंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद सनातन विरोधी है। परमहंस ने यहां तक कहा कि 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने में चार-पांच लोग तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि स्वामी प्रसाद ने इन दिनों बोलना बंद कर दिया है। लेकिन यदि पानी नाक के ऊपर से निकला तो बहुत जल्दी उनका काम तमाम हो जाएगा
स्वामी परमहंस ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा कि इंडिया अब राजनीतिक संगठन नहीं हैं। इंडिया अमानवीय संगठन है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को पूरी ताकत के साथ इनका दमन करना चाहिए। सनातन का विरोध करने वाले राक्षक है, जितनी जल्दी समाप्त हो जाएं उतना अच्छा होगा।
लॉ एंड आर्डर नामक शब्द बचे हैं या गोमती की धार में बह गए हैं
विख्यात कवि कुमार विश्वास ने परमहंस आचार्य के बयान पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार पर कड़ा तंज कसा है। कुमार ने एक्स पर डीजीपी को टैग करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि कि यूपी में आप लोग (डीजीपी) अभी हैं या शीतावकाश पर निकल लिए? उन्होंने लिखा कि मतलब कानून-सरकार, अदालत, लॉ एंड ऑर्डर नामक शब्द बचे हैं या गोमती की धार में बह गए।