धीरेंद्र शास्त्री का हज़रत अली को लेकर विवादित बयान! हुई FIR दर्ज , मांगी माफी….

छतरपुर: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी कर विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने ‘अली-बजरंगबली’ के कमेंट पर माफी मांगी है। अपने बयान पर सफाई देते हुए शास्त्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी धर्मों के देवताओं का सम्मान करते हैं।

एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और हम सभी देवताओं का सम्मान करते हैं

उन्होंने आगे कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ‘दरअसल, मैंने जिन से ग्रस्त एक व्यक्ति से पूछा कि उसका नाम क्या है, और उसने उत्तर दिया अली। इस पर मैंने कहा कि हमारे पास बजरंग बली हैं, वो आपके भी पिता हैं। मौला अली अहिंसा और मुसलमानों के देवता हैं। मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। अगर किसी को मेरे शब्दों या बयानों से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लखनऊ में FIR

गौरतलब है कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हजरत अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने लखनऊ की चौक कोतवाली में तहरीर देकर शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाली में दी गई तहरीर में सैफ अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Share
Now