June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Delhi Pollution: हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात, प्रदूषण से हाहाकार, राहत के नहीं आसार….

सीपीसीबी (CPCB) ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे वाहन के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत कम करें. लोगों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने और कम से कम करने की सलाह दी जाती है.

राजधानी दिल्ली में खराब हुई फिजा ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी के मद्देनजर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को बाहर जाने से बचने की सलाह दी. साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों को गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए वाहनों के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया.

शनिवार की सुबह दिल्ली की हवा का औसत AQI 499 रिकॉर्ड किया गया है. जो कल से भी खराब है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी ने शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया है. दिल्ली ने अपना 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 471 बजे शाम 4 बजे दर्ज किया. गुरुवार को AQI 411 दर्ज किया गया था.

Share
Now