Delhi Metro में फिर थप्पड़ कांड, लड़कों ने बैक टू बैक जड़े 3 थप्पड़; VIDEO VIRAL…

  • दिल्ली वासियों की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो से अक्सर हैरान-परेशान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं,
  • जिसे देखने के बाद लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर दिल्ली वालों की लाइफ में चल क्या रहा है?
  • कुछ ऐसा ही सीन इन दिनों भी मेट्रो से वायरल हो रहा है जहां दो लड़कों ने एक अंकल पर बैक टू बैक कई थप्पड़ बरसा दिए।
  • लड़कों का आरोप है कि अंकल ने उन्हें गाली दी।

बीत कुछ सालों में दिल्ली मेट्रो अपनी कई उपलब्धियों के लिए फेमस हुई है। जहां एक तरफ यह दिल्लीवासियों की लाइफलाइन है तो वहीं इसके अंदर सफर करने वाले पैसेंजर्स भी अपने कारनामे दिखाने से बाज नहीं आते है। हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में दो लड़कों को एक अंकल को पीटते देखा जा सकता है। जिसमें वह अंकल पर यह इल्जाम लगा रहे हैं कि उन्होंने उन लड़कों को गाली दी थी।

क्लिप में अंकल को पीटते हुए भी देखा जा सकता है। जिसके बाद अंकल लड़कों को बोलते है कि तुमने मारा कैसे? इस लड़ाई को लेकर इंटरनेट यूजर्स के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। जहां कुछ लोग गालीबाज अंकल को सबक सिखाने के लिए लड़कों की तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ का मानना है कि उम्र का लिहाज करते हुए लड़कों को अंकल पर हाथ नहीं उठाना चाहिए था।

Share
Now