Covid19:कोरोना से जंग हारे लुधियाना ACP-इलाज के दौरान मौत!

  • COVID-19 ने पंजाब में ली एक और जान।
  • लुधियाना नार्थ के ACP अनिल कोहली की शनिवार को हुई मौत
  • Acp का एसपीएस हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज!
  • सिविल सर्जन ने की एसीपी की मौत की पुष्टि.
  • हालत नाजुक होने के कारण कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे एसीपी!
  • 52 साल की उम्र में जिंदगी से जंग हारे एसीपी.
  • मूल रूप से खन्ना के रहने वाले थे एसीपी आलोक कोहली!

लुधियानाः कोरोना वायरस के शिकार हुए लुधियाना उत्तरी के ए.सी.पी. अनिल कोहली का शनिवार को निधन हो गया, जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने की है। दरअसल ए.सी.पी. पिछले काफ़ी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिस कारण उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डाक्टरों मुताबिक पिछले कुछ समय से ए.सी.पी. की सेहत काफ़ी ख़राब चल रही थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिनकी शनिवार को मौत हो गई। 

PunjabKesari


बता दें  कि ए. सी. पी. की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनकी पत्नी और उनके साथ काम करने वाले एस.एच.ओ. और एक गन्नमैन की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ चुकी है।

इसके अलावा ए. सी. पी. के संपर्क में आने वाले कई पुलिस मुलाजिमों और अन्य लोगों को भी को भी होम क्वारंटाइन किया जा चुका है। जिनमें एस.एच. ओ. अशप्रीत ग्रेवाल, बस्ती जोधेवाल, कमलजीत सिंह, स्लैम टाबरी और थाना दरेसी से एस.एच. ओ. विजय कुमार शामिल हैं। 

Share
Now