Covid-19; राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड-24 घंटे में 1000 से ज्यादा केस-संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार..

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1024 नए केस दर्ज अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जबकि दिल्ली में कुल 1 हजार मामले पूरे होने में 41 दिन का समय लगा था। वहीं, 24 घंटे में 231 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए।

वहीं, डेथ ऑडिट कमेटी ने 13 कोरोना से डेथ की पुष्टि की है। गुरुवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 16281 पहुंच गए है। वहीं, अब तक ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट 7495 मरीज हो गए है। कोरोना से अब तक 316 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी दिल्ली में 8470 सक्रिय कोरोना मरीज है।

तारीखनए केसमौत
19 मई    500
20 मई  53410
21 मई  57118
22 मई  66014
23 मई  59123
24 मई  50830
25 मई  63515
26 मई  41212
27 मई  79215
28 मई  
Share
Now