Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

Uttrakhand: मार्केट के समय को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया बड़ा बदलाव-जानिए..

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश में रोना के बढ़ते मामलों को रोकने एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मार्केट खुलने के समय को सुबह 7 से सायं 7 बजे तक करने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाए।

ताकि युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। जन प्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। इस योजना के तहत लाभार्थियों को लोन लेने में कोई समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी, बैंकर्स से समन्वय करें।

Share
Now