Covid_19: देश में कुल संक्रमित 67 हजार के पार- अब तक 2206 मौतें-जानें टॉप 10 राज्यों के हालात…..

  • कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।
  • यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 22,171 है।
  • इसमें 17,140 सक्रिय केस हैं।
  • अब तक 4,199 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
  • कोरोना से 832 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67152 हो गई है।

इसमें 44029 सक्रिय केस हैं और 20917 लोगों को इलाज के बाद अस्पातल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े सामने आए हैं वह चिंताजनक हैं। देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं।

Spike of 4213 #COVID19 cases in the last 24 hours https://t.co/vMoX8g1C5k— ANI (@ANI) May 11, 2020

देश में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। अलग-अलग राज्यों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 22,171 है। इसमें 17,140 सक्रिय केस हैं। अब तक 4,199 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 832 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर है। राज्य में 8,195 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 5,157 मामले सक्रिय हैं। 2,545 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 493 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 7,204 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 5,198 केस सक्रिय हैं। वहीं, 1,959 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 6,923 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 4,781 केस सक्रिय हैं। 2,069 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 73 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राजस्थान में आज कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3898 हो गई है। अब तक कोरोना से 108 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल 1537 मामले सक्रिय हैं।

84 new cases of #COVID19 have been reported in Rajasthan today, taking the total number of cases & deaths to 3898 & 108, respectively. Number of active cases stands at 1537: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/tCqm3vxuml— ANI (@ANI) May 11, 2020

कोरोना प्रभावति राज्य में मध्य प्रदेश छठें नंबर पर है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 3,614 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,723 केस सक्रिय हैं और 1,676 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 215 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वहीं, उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में 7वें नंबर पर है। यहां पर अब तक कोरोना के 3,467 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,735 केस सक्रिय हैं और 1,653 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुके है। यूपी में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 79 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश 8वें नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 1,980 केस सामने आ चुके हैं। 1,010 केस सक्रिय हैं और 925 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। यहां पर कोरोना से अब तक 45 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Share
Now