Uttrakhand: सूरत से उत्तराखंडियों को लेकर आज तड़के चली ट्रेन- 12 मई को भी वापस आएंगे राज्य के लोग…

रिपोर्ट:- हमजा राव

गुजरात के सूरत से उत्तराखंडियों को ला रही ट्रेन आज तड़के चार बजे रवाना हो गई। इस दौरान ट्रेन में सवार लोगों के चेहरों पर सुकून और राहत के भाव नजर आए। यह ट्रेन काठगोदाम पहुंचेगी।

इसी तरह 12 मई को दूसरी ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी, इसका अभी समय तय नहीं हुआ है।

काठगोदाम आने वाली ट्रेन में कुमाऊं मंडल के लोग आएंगे, जबकि 12 मई को सूरत से आने वाली ट्रेन में गढ़वाल मंडल के लोगों को लाया जाएगा। हरिद्वार आने वाली ट्रेन का समय जल्द निर्धारित हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया…
मुख्यमंत्री ने ट्रेनों के संचालन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जितने भी प्रवासी लौट रहे हैं,

वह गांव में आकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानकों का पालन करें।

पंचायत प्रधान होम क्वारंटीन किए जाने वालों की पूरी निगरानी करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क पहनें और नियमित हाथ धोयें, इससे संक्रमण से बचा जा सकता है।

1100 व्यक्तियों के नाश्ते का प्रबंध किया…
हरिद्वार में संकल्प प्रकाश संस्था ने अन्य प्रदेशों से आए 1100 व्यक्तियों के नाश्ते का प्रबंध किया।

जिसमें उपमा, मैगी, नूडल्स, केला, जूस और बिस्किट का वितरण किया गया।

संस्था के सदस्यों द्वारा तड़के चार बजे हलवाईयों के साथ लग कर नाश्ते का प्रबंध किया गया।

Share
Now