आमिर खान के घर पहुंचा कोरोना- ड्राइवर सहित स्टाफ के’7’सदस्य कोरोना पॉजिटिव…

Aamir Khan के स्टाफ मेंबर्स का Covid-19 टेस्ट positive आया है। ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर एक नोट के जरिये इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाकी लोग नेगेटिव हैं, बस मां का टेस्ट बाकी है

बीच बॉलीवुड भी अछूता नहीं हैं. अब आमिर खान के टीम के 7 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है.

खबर है कि आमिर खान की टीम में जो 7 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, उनमें आमिर खान का एक ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल हैं.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1277850257653555205?s=19

हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं. अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा. वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है. प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले. जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं.’

https://www.instagram.com/p/BxsSAbuB7KT/?utm_source=ig_web_copy_link

आमिर खान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव है. इसका पता चलते ही उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया है.

बीएमसी के अधिकारियों ने प्रभावी कदम उठाते हुए उन्हें तुरंत मेडिकल फैसिलीटी में ले गये. मैं बीएमसी का शुक्रगुजार हूं कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और उन्होंने तुरंत पूरी सोसायटी का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया है. हममें से बाकी लोगों का टेस्ट किया गया है और हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है. फिलहाल मैं अपनी मां के टेस्ट के लिए जा रहा हूं और वो आखिरी शख्स हैं जिन्हें इस सबके बारे में पता है. दुआ करें कि मेरी मां भी नेगेटिव निकलें.

बताया जा रहा है कि आमिर खान लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद आमिर खान 15 जुलाई से फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग फिर से शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक थे, मगर अपने स्टाफ के 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने में फिर से देरी हो सकती है.

बोनी कपूर का स्टाफ भी निकला था पॉजिटिव 
बता दें कि इससे पहले बोनी कपूर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके परिवार के लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया था। बाद में बोनी ने स्टाफ मेंबर्स के ठीक होने की खबर दी थी

Share
Now