चमोली नारायणबगड़। सोमवार देर शाम को नारायण बगड़ ब्लॉक के गोपाराम गांव में आदमखोर गुलदार ने घात लगाकर 12 वर्षीय बालिका को मार डाला। जानकारी के अनुसार गैरबारम के प्रधान देवेंद्र सिंह की 12 वर्षीय पुत्री दृष्टि सोमवार को देर शाम को करीब 7:30 बजे अपनी गौशाला से लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में गुलदार ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया लेकिन तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी थोड़ी देर बाद गुलदार ने गैरबारम गांव के हरेढोन तोक में गोपी राम के घर में घुसकर उस पर हमला भी किया लेकिन सतर्कता के कारण वह बच गए। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
आदमखोर गुलदार का हमला, गौशाला से लौट रही बच्ची को बनाया निशाना।
