प्रदेश में बिना वजह 20 मिनट से अधिक बिजली कटौती पर ऊर्जा सचिव का कड़ा नोटिस

प्रदेश में बिना वजह 20 मिनट से अधिक बिजली कटौती हुई तो उसकी जवाब जवाबदेही यूपीसीएल संबंधित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की होगी। सचिव ऊर्जा राधिका झा ने प्रदेश भर से आ रही असमय बिजली कटौती की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए यूपीसीएल के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में हुई बैठक में उन्होंने निगम के एमडी और निदेशक को इस बारे में कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने साफ किया है कि निदेशक परिचालन बिजली आपूर्ति में होने वाली बांधा कि प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। 1 दिन में कितनी बार और कितनी समय तक ट्रिपिंग हुई इसकी सूचना शासन को देंगे उन्होंने बैठक में नाराजगी जताई कि प्रदेश के विभिन्न जिलों खासतौर पर देहरादून में बिजली बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती की जा रही है इससे घरेलू और व्यवसाय कार्यों में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि किसी अन्य वजह से बिजली बाधित होती है तो उसे तत्काल ही ठीक किया जाएगा वह स्वयं प्रभावित स्थान पर जाकर शीघ्र समस्या का समाधान कराएंगे।

Share
Now