बखरी ,बेगुसराय राजकीयकृत मध्यविद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय राटन बखरी के प्रांगण में वार्षिक मूल्यांकन में उत्तीर्ण छात्रा छात्राओं का दिक्षांत समारोह एवं शिक्षक अभिभावक बैठक,खेल, संगीत क्विज , रंगोली, प्रतियोगिता मतदान जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उप प्रमुख प्रतिनिधि श्री बलराम कुशवाहा राटन पंचायत के मुखिया श्रीमती जीवों देवी उप मुखिया अजीत कुमार जी ,पूर्व मुखिया सह भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी भारती , पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रीना देवी, सरपंच पति बाला पासवान , विधालय प्रधानाध्यापक विरंची यादव, शिक्षक श्री धनेश्वर तांती ,विजय सिंह,मनोज सिंह, रितेश कुमार, शिक्षिका प्रमिता कुमारी, आरती, प्रवीणा, चेतना, रेशमी राज, एवं विधालय परिवार के सभी छात्र छात्रा ,अभिभावक , गन्यमान उपस्थित थे।
दीक्षांत समारोह आयोजित
