बक्सर ट्रेन हादसा : अधिकारी जायजा लेने पहुँचे और कुछ अधिकारी अभी भी….

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर एक ट्रेन बेपटरी हो गयी है। घटना बुधवार रात को घटित हुई। बताया गया कि यह ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे इस ट्रेन की सभी 24 बोगियां बेपटरी हो गई थीं। इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से गिर गई थीं। इन आठ में से दो बोगियां एक-दूसरे से टकराते हुए ढलान से नीचे गिर गईं। हादसे में माँ – बेटी समेत चार लोगो की मौत की पुष्टि हुई और 200 लोगो के घायल होने की जानकारी सामने आयी है जिनमे से 70 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और जो लोग घायल हुए है। उन्हें भी पचास – पचास हजार रुपये देने का ऐलान किया। बुधवार रात को हुए हादसे के बाद घटना स्थल पर बक्सर, भोजपुरी, और रोहतास जिलों के कई अधिकारी जायजा लेने पहुँचे और कुछ अधिकारी अभी भी स्टेशन के आसपास कैंप कर रहे हैं। इस घटना के बाद, 50 से अधिक एम्बुलेंस घाटनास्थल पर पहुंच गई थीं, हालांकि इतनी अधिक एम्बुलेंस की जरुरत यहां नहीं पड़ी।

Share
Now