झालावाड़ सहकारी भूमि विकास बैंक लि0 झालावाड़ द्वारा कृषक नंदराम, बीरमलाल, गुलाब बाई

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़ सहकारी भूमि विकास बैंक लि0 झालावाड़ द्वारा कृषक नंदराम, बीरमलाल, गुलाब बाई/काना जाति मेघवाल निवासी मिश्रोली तह0 पचपहाड़ जिला झालावाड़ को मृृदा सुधार योजना अन्तर्गत ऋण दिया गया था। राज्य सरकार की ऋण माफी योजना वर्ष 2018-19 अन्तर्गत उक्त ऋणी खाता ऋण माफी हेतु पात्र था। कृषक की उक्त ऋण खाते में 117321 की राशि अटकी हुई थी। जिसके बारे में कृृषक द्वारा बैंक की अध्यक्ष पिंकी शेखावत एवं उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह अवगत कराया। बैंक अध्यक्ष के द्वारा उच्च स्तर पर किये गये प्रयास से आज दिनांक 24.01.2025 को पिंकी शेखावत एवं उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह द्वारा ऋणी कृृषक श्र
नन्दराम को राशि रु 117321 का चैक प्रदान कर लाभान्वित किया।

Share
Now