यूपी के फर्रुखाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जब ग्रामीणों ने लेखपाल को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। ये घटना उस वक्त हुई जब जमीदोज किये गए 18 लोगो के आशियानों के सबंध में राजस्व विभाग की टीम जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सीओ और एसडीएम मौके पर मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों ने लेखपालों के अभिलेख भी जप्त क्र लिए और कुछ अभिलेख नष्ट भी किये गए। तो वही इस घटना के बाद आहत हुए लेखपाल और संघ के लोग नवाबगंज थाने पर धरना प्रदर्शन कर रहे है और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है.
क्यों है लोगों में नाराजगी?
यूपी के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में हालही में बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई थी। यहां के उखरा गांव में 18 परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला था और उनके मकानों को तोड़ दिया गया था। ये सभी 18 परिवार यादव जाति से आते हैं। इस मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया था और उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था।
Surbhi Dubey