हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के रोड शो के दौरान हमले का मामला सामने आया है.उचाना कलां में एक रोड शो के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमला हुआ। जेजेपी के उचाना कलां से प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद दोनों नेता एक साथ रोड शो कर रहे थे इस दौरान चंद्रशेखर के गाड़ी में तोड़फोड़ की गई हमले के बाद घटनास्थल पर काफी हंगामा हुआ और जेजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी छिड़ गई।
दुष्यंत चौटाला ने पुलिस को 1 घंटे का समय दिया
सोमवार रात को उचाना कलां में रोड शो के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर लगभग 11:00 बजे अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके हमला किया जिससे घटनास्थल पर काफी हंगामा हुआ और जेजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी छिड़ गई घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की साथ ही दुष्यंत चौटाला ने पुलिस को 1 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं कर सकती, तो फिर उनका क्या काम है मैं नहीं छोड़ूंगा आप लोगों को. मैं एफआईआर दर्ज करवाऊंगा, लापरवाही क्यों हुई. चुनाव का वक्त है, नुकसान हो सकता था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।