बच्चों के वल्गर वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला….

आज सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए एक बहुत बड़ा फैसला सुनाया है। जिसमे सुप्रीम कोर्ट मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए चाइल्ड पोर्नोग्राफी को डाउनलोड करना या देखना गैरकानूनी बताते हुए अपराध की श्रेणी में रखा है। आपको बता दे के कुछ दिन पहले मद्रास हाई कोर्ट ने बच्चों के आपत्ति जनक वीडियो देख ने को अपराध नहीं बताया था,  लेकिन वही आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला रद्द करते हुए कहा की  सुप्रीम कोर्ट ने संसद को ‘बाल पोर्नोग्राफी’ शब्द को ‘बाल यौन शोषण और अपमानजनक सामग्री’ शब्द के साथ संशोधित करने का भी सुझाव दिया और केंद्र से संशोधन लाने के लिए एक अध्यादेश लाने का अनुरोध किया। कोर्ट ने अदालतों को ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ शब्द का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया जिसमें बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो देखना अपराध नहीं माना था।

Share
Now