मंत्री जसवंत सिंह से भेंट कर भाजपा नेता शबी हैदर ने उनका चित्र किया भेंट…

सहारनपुर। आज योगी सरकार के मंत्री से मुलाकात कर भाजपा नेता सैय्यद शबी हैदर ने उनका चित्र उन्हें भेंट किया।
श्री जसवंत सैनी जी को संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री बनने पर उनसे उनके आवास रामपुर मनिहारान में मुलाकात करने पहुंचे सैय्यद शबी हैदर जो सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा है इसी दौरान सैय्यद शबी हैदर ने मंत्री जसवंत सैनी को उनका चित्र भेंट कर उन्हें मंत्री बनने की मुबारकबाद पेश की और मिडिया से बात कर शबी हैदर हैदर ने बताया उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार लगातार बिना भेदभाव के काम कर रही है इस सरकार में गुंडा राज बिल्कुल खत्म हो गया है और लगातार विकास की गंगा बह रहीं हैं।


रिपोर्ट -रविश आब्दी

Share
Now