पानी की टंकी पर चढ़ BJP नेता ने किया विरोध, टिकट बदलने को लेकर…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का विरोध थमता नहीं दिख रहा है। संभल की चन्दौसी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी राज्यमंत्री गुलाब देवी के विरोध के बाद अब बिलारी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा प्रत्याशी का टिकट वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को गुस्साए कार्यकर्ता ने भूड़मरेशी गांव में पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताते हुए प्रत्याशी को बदलवाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उठाई।

बिलारी में भाजपा ने परमेश्वर लाल सैनी को प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही गांव-देहात क्षेत्र में विरोध के सुर गूंजने लगे हैं। बिलारी के गांव भूड़मरेशी निवासी जतिन चौधरी ने मंगलवार की दोपहर में विरोध जताते हुए भाजपा का झंडा लेकर गांव के बाहर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और चीख-चीखकर प्रत्याशी बदलने की मांग शुरू कर दी। जतिन चौधरी का कहना था कि बिलारी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी घोषित करने में मानकों की अनदेखी की गई। उन्होंने बिलारी विधानसभा से यादव प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग उठाई। काफी देर की मशक्कत के बाद ग्रामीण पानी की टंकी से उतरा।

भाजपा के नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि बिलारी में अनेकों प्रत्याशी दावेदार के तौर पर इस विधानसभा से आए। कार्यकर्ताओं का अपनी पसंद के दावेदार से जुड़ाव हो गया होगा। अपनी पसंद के प्रत्याशी को पार्टी का टिकट न मिलने पर हो सकता है कि मन में कुछ गुस्सा होगा। वह स्वयं ऐसे कार्यकर्ताओं से मिलकर मिलकर भाजपा के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में रुझान पैदा करेंगे। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पुरजोर तरीके से पार्टी के घोषित प्रत्याशी के पक्ष में खड़ा होकर चुनाव लड़ाएगा और उसे विजयी बनाएगा।

Share
Now