फर्जी राज्य मंत्री बन कर धोंस जमाने वाला BJP नेता गिरफ्तार-पुलिस ने भेजा जेल..

सहारनपुर

अब फर्जी राज्यमन्त्री कहने वाले पकड़ में आये पुलिस के फर्जी राज्य मंत्री विवेक कौशिक व उसका साथी मयंक गिरफ्तार

बीजेपी का बता रहे थे अपने को राज्य मंत्री

एसओ को फ़ोन कर बुलाया था चुनैटी चौकी

बोला 10 मिंनट में पहुँचो चौकी और मेरे विरोधियों को भेजो जेल

एसओ रामपुर से कर रहा था दबाव बनाकर बात

शक होने पर पुलिस ने जाँच की तो फर्जी होने का हुआ खुलासा

पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में डाला एक साथी अर्जुन पंडित भागने में हुआ कामयाब

फर्जी राज्य मंत्री के पास से एक कार up 11y 1000 भी पुलिस ने की बरामद

पुलिस ने फर्जी राज्य मंत्री के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैटी फाटक से किया गिरफ्तार

Share
Now